संक्रमण दर में गिरावट, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
February 9, 2022
देश में कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। इस महामारी से निपटने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक कई एहतियाती कदम उठाये जा रहे है। एक ओर जहां कोरोना केसों का आंकड़ा घटने लगा है, वही मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 71,365 नए मामले सामने आए और 1217 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक लाख 72 हजार 211 लोग स्वस्थ भी हुए है। सबसे राहत की बात यह है कि संक्रमण दर घटकर 4.54 फीसदी हो गई है।