अभिनव के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में, चादर में लपेटकर नाले में फेंक दिया था शव
February 9, 2022 सोलन
हिमाचल प्रदेश के युवक अभिनव की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान भरत मित्तल उर्फ विक्की गणेश विहार अंबाला, जसप्रीत सिंह उर्फ जस बीरवाल नाभा पटियाला पंजाब, राकेश कुमार रथपुर कॉलोनी पिंजौर और अमरदीप उर्फ अमर गांव मानकपुर देवी लाल कॉलोनी पिंजौर के रूप में हुई है। चारों आरोपी शराब पीने के आदी हैं, वही , उन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। गौरतलब है कि अभिनव चंदेल बद्दी से पिंजौर अपना कोविड-19 टेस्ट करवाने आया हुआ था। यहां अभिनव की इन चार आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते इन चार आरोपियों ने अभिनव को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव चादर में लपेटकर एक गंदे नाले में फेंक दिया। जब 4 दिन बाद पुलिस को नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और मामले की तहकीकात में जुट गई