जहरीली शराब मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पांच और आरोपी गिरफ्तार
February 8, 2022 मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में जहरीली शराब का सेवन करने से 7 लोगों की हुई मौत मामले में पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान 46 वर्षीय सुलेंद्र कुमार उर्फ पोला पुत्र सुखराम निवासी सुंदरनगर, 39 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी सुदाहण, 50 वर्षीय दीप कुमार उर्फ दीप पुत्र स्व. सीता राम निवासी सलापड़, 40 वर्षीय सुरेंद्र कुमार उर्फ छूछी पुत्र चुनी लाल जिला बिलासपुर और 42 वर्षीय कश्मीर सिंह पुत्र संत राम निवासी बरमाणा के रूप में हुई है।
बता दे कि अब तक एसआईटी 25 गिरफ्तारियां कर चुकी है। इनमे 13 आरोपी पुलिस रिमांड और 12 न्यायिक हिरासत में हैं। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जहरीली शराब मामले में 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।