मुसीबत, उपचार करवाने अस्पताल पहुंचे…
February 8, 2022 शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद यहां सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। सड़कों पर बर्फ जमने के कारण वाहन तो छोड़ो लोगों का भी चलना मुश्किल हो गया है। खास तौर पर बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए सैलानियों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर के चलते स्थानीय लोगों सहित पर्यटक गिरते पड़ते अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। बर्फ पर फिसलने से अब तक यहां लोगों सहित कई सैलानी घायल भी हुए हैं जिन्हें आईजीएमसी शिमला में उपचार दिलवाया गया। विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार, संजौली, आईजीएमसी नाला, होटल ध्रुव और स्नो व्यू के पास सड़कों पर बर्फ जमा हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह बिछी बर्फ की मोटी चादर के चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
हालांकि, बर्फ को हटा दिया गया था परंतु रात के वक्त कोहरा जमने से फिसलन अभी भी बरकरार है। उधर, प्रशासन ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है तथा संभलकर चलने की सलाह दी है।