लापता चल रहे युवक का पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
February 7, 2022 ऊना
जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से लापता चल रहे युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला है। इस तरह युवक का पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है तो दूसरी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक की पहचान रोहित पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ब्रह्मपुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और तुरंत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। उधर, परिजनों ने बताया कि उनका बेटा रोहित पेशे से ड्राइवर था और अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर ही रहता था। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह से ना रोहित का कोई फोन आया ना उसका कुछ पता चला। काफी तलाश करने के बाद उन्होंने रोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई थी। उधर चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।