पूर्व विधायक रवि ठाकुर सहित इको टूरिज्म सोसायटी व रोहतांग राइडरज ने किया समर्थन
मनाली 4 फरवरी
चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित हो रही शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार करने पर तिब्बत यूथ कांग्रेस ने सहयोग देने वाले दुनिया के देशों का आभार जताया है। तिब्बत कांग्रेस मनाली ने आज बर्फ़बारी के बीच एक कार्यक्रम आयोजित किया और चीन के खिलाफ रोष प्रकट किया। रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस दिल्ली ने चीन में हो रहे ओलंपिक को लेकर अपनी विरोध रैली निकाली थी। इस रैली को देश भर में तिब्बत यूथ कांग्रेस का समर्थन मिला। तिब्बत यूथ कांग्रेस ने आज मनाली में विरोध रैली निकाली। लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एव जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय पूर्व उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, लाहुल इको सोसायटी सहित रोहतांग राइडरज का पूरा समर्थन मिला। हालांकि आज सभी ने लाहुल घाटी तक रैली निकालनी थी लेकिन भारी बर्फबारी रैली में बाधा बन गई। रवि ठाकुर ने चीन में हो रहे ओलंपिक के विरोध किया और मानवाधिकार का उलंघन करने वाले चीन देश की आलोचना की। लाहुल स्पीति इको टूरिज्म सोसायटी के चेयरमैन रिगजिन हयरपा ने बताया कि यह विरोध रैली लाहुल में भी निकाली जानी थी लेकिन मौसम बाधा बन गया। यूथ कांग्रेस मनाली के अध्यक्ष तेंजिन मेपाम ने कहा कि चीन में लगातार हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन से तिबतियों के साथ समस्य दुनिया के लोग चिंतित है। हम ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले दुनिया के खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं लेकिन चीन का विरोध प्रकट करते हैं। दिल्ली स्थित तिब्बत यूथ कांग्रेस के जन संपर्क अधिकारी आपगेन ने बताया कि दिल्ली से बेंगलुरु तक बाइक राइडर का आयोजन किया। बाइक यात्रा का मुख्य उद्देश्य ओलंपिक के विरोध करने के साथ साथ पंचेन लामा सहित अन्य तिब्बतियों की रिहाई, जान की कुर्वानी देने वाले 167 स्वतंत्र तिब्बत कार्यकर्ता के मामले की सुनवाई, ओलंपिक के विरोध का समर्थन करने वाले दुनिया के 12 देशों का आभार व धन्याबाद व तिब्बत को एक स्वतंत्र राष्ट्र रहने देना रैली का उद्देश्य था।