भारी हिमपात के चलते सराज कटा  शेष भारत से,सराज में एक से दस फुट तक बर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त -:- पारस अग्रवाल

भारी हिमपात के चलते सराज कटा  शेष भारत से,सराज में एक से दस फुट तक बर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त -:- पारस अग्रवाल

गोहर 4 फरवरी -:- सराज विधानसभा क्षेत्र के ऊंचे क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रहे भारी हिमपात के कारण सराज विधानसभा क्षेत्र शेष भारत से कट गया है । उपमंडल अधिकारी पारस अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया गत 2 दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते सराज क्षेत्र में 1 फुट से लेकर 10 फुट तक की बर्फ भारी हो चुकी है और यह बर्फ बदस्तूर जारी है। बेशक बर्फ से किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान की खबर नहीं है ,मगर क्षेत्र की सभी तरफ से आवाजाही बंद है ।लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। उन्होंने बताया जहां  जंजैहली बाजार में लगभग  1 फुट की करीब बर्फबारी हुई है वही माता शिकारी व शैटाधार की ऊंची पहाड़ियों  में तकरीबन 8 से 10 फुट तक बर्फ पढ़ चुकी है ।मगरुगला  शिल्हीबागी  भाटकीधार  सराची चयूणीचेत आदि क्षेत्रों में भी 5 से 6 फुट तक की बर्फ गिरने की बात हो रही है अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल जंजैहली बलबीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बर्फबारी के चलते सराज मंडल के सभी 49 के 49 सड़कें आवाजाही के लिए बंद है और बर्फबारी बदस्तूर जारी है ।इस वजह से कोई मशीनरी लगा कर कोई भी सड़क बहाल करने में विभाग असमर्थ है ।उन्होंने बताया जब तक बर्फबारी का दौर थमता नहीं तब तक किसी भी सड़क को बहाल करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। वहीं एसडीएम सराज पारस अग्रवाल ने स्थानीय जनता से आग्रह किया है बारिश व बर्फबारी के चलते कोई भी घरों से ना निकले न हीं कोई इधर उधर जाने की कोशिश करें बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले नहीं तो घर में ही रहे ।घर से निकलना किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल सराज बलवीर ठाकुर ने बताया बर्फबारी के चलते सराज मंडल  को लगभग 2 करोड का नुकसान उठाना पड़ा है सभी 49 सड़कें बंद है आवाजाही पूरी तरह से ठप है।