30.20 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
February 4, 2022 सोलन
जिला सोलन में पुलिस लगातार नशा माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। आये दिन पुलिस नशे के सामान के साथ नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि पुलिस ने एक बार फिर नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान लोकेंद्र ठाकुर निवासी नयना देवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशे की सप्लाई करने वाला है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर युवक को धर दबोचा। जब युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 30.20 ग्राम चिट्टा पाया गया। उधर डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह बताया कि युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।