शौचालय में लगी आग, बाल-बाल बची महिला

शौचालय में लगी आग, बाल-बाल बची महिला

February 2, 2022  कुल्लू
जिला कुल्लू के मनाली स्थित गोंपा परिसर में स्थापित शौचालय में अचानक आग लग गई। जिस वक्त शौचालय में आग लगी वहां एक महिला अंदर फंस गई। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने महिला को बाहर निकाला और आग को बुझाया। इस आगजनी से करीब 35,000 का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार देर रात गोंपा परिसर के शौचलय में अचानक आग भड़क गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद अग्निमशन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
इसी बीच एक महिला अंदर शौचालय में फंस गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अग्निशमन केेंद्र मनाली के सब फायर ऑफिसर दीपक ने घटना की पुष्टि की है।