हिमाचल में खत्म होने लगी कोरोना बंदिशें
तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कार्यालयों में फाइव डे वीक खत्म
शिमला, 31 जनवरी
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण भले ही कम होने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है, इसके बावजूद प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना बंदिशें कम करना आरंभ कर दिया है। प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज शिमला में हुई बैठक में सरकार ने राज्य में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक स्कूल तीन फरवरी से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। सरकार का ये फैसला ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों पर लागू होगा जबकि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे। मंत्रिमण्डल ने सरकारी कार्यालयों में फाइव डे वीक की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय लिया है। यही नहीं अब सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी भी पूरी संख्या में आएंगे और रोस्टर व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। मंत्रिमण्डल ने सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति संख्या भी बढ़ा दी है। अब इनडोर कार्यक्रमों में 250 जबकि आउटडोर कार्यक्रमों में 500 लोग एक साथ इकट्ठा हो सकेंगे। इन सभी रियायतों में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।
मंत्रिमण्डल ने विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू करने को भी हरी झंडी दे दी है।