जहरीली शराब मामले के बाद जिला पुलिस सतर्क, बरामद की 263 पेटी शराब
January 28, 2022 काँगड़ा
हिमाचल में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत मामले के बाद कांगड़ा पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश देकर अवैध शराब बरामद कर रही है। इसके तहत पुलिस ने देर रात जसवां परागपुर और घाड़ स्कूल के पास एक जीप से 263 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वही , जीप से जो शराब बरामद हुई है, वह गलू की एक शराब फैक्टरी में बनी है। उधर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एएसआइ राजीव, हेड कांस्टेबल राजीव, राजेश, रोहित व पुष्पिद्र ने दुकान में दबिश दी और शराब बरामद की। उन्होंने ठेका संचालकों को हिदायत दी है कि कानून के दायरे में ही कारोबार करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।