कार हादसा- माता-पिता के बाद अब 11 वर्षीय घायल बेटी अक्षरा ने भी तोड़ा दम

कार हादसा- माता-पिता के बाद अब 11 वर्षीय घायल बेटी अक्षरा ने भी तोड़ा दम

January 17, 2022 मंडी
मंडी जिले के औट थाना के तहत बांधी पंचायत के शाला गांव में रविवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी के बाद अब घायल बेटी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसे में 11 वर्षीय अक्षरा घायल हो गई थी जिसे कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया जहां उसकी देर रात मौत हो गई। वही माता-पिता के बाद अब बेटी की मौत हो जाने से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वही इस हादसे में घायल अन्य दो बच्चों का उपचार कुल्लू अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब हो कि रविवार सुबह शाला गांव में एक परिवार की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। परिवार मंडी की तरफ जा रहा था।
इस हादसे में गीता नंद (32) पुत्र गोपाल और उनकी पत्नी डिंपल कुमारी (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगवाईं लाया गया, जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे में गीता नंद की बेटियां अक्षरा, दीक्षा और बेटा भुवनेश्वर घायल हो गए। इन्हें नागरिक अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां से गंभीर हालत में एक बेटी अक्षरा को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।