हिमाचल में संक्रमण दर बढी, रिकवरी रेट में गिरावट

हिमाचल में संक्रमण दर बढी, रिकवरी रेट में गिरावट

January 17, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 11 हज़ार को भी पार कर गई है। लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों के चलते संक्रमण दर बढ़कर 18.62 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा रिकवरी दर भी घटनी शुरू हो गई है। रिकवरी दर में पहले के मुकाबले तकरीबन चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में 14 दिन पहले जो रिकवरी रेट 98 फीसदी था, वही अब गिरकर 94 फीसदी पहुँच गया है। एक तरफ रिकवरी रेट में कमी दर्ज की गई है तो वहीं दूसरी तरफ डेथ रेट में बढ़ोतरी हुई है। डेथ रेट 1.50 से बढ़कर 1.69 फीसदी पहुंच गया है। अभी कांगड़ा में 2013, सोलन में 1751, शिमला में 1612, ऊना में 1092, सिरमौर में 1037, हमीरपुर में 1033, मंडी में 1013, बिलासपुर में 561, कुल्लू में 449, चंबा में 303, किन्नौर में 114 व लाहुल स्पीति में 22 एक्टिव केस हैं।