हिमाचल में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक्टिव केस 8 हजार के पार

हिमाचल में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक्टिव केस 8 हजार के पार

January 14, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश के हर जिले में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। आलम यह है कि रोजाना 15 सौ के करीब संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। इससे कोरोना सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8115 पहुंच गया है। इसके अलावा मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3871 हो गया है। जिला कांगड़ा में सबसे अधिक कोरोना के 1952 एक्टिव मामले है। यहां रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। प्रदेश में अब तक दो लाख 38 हजार 355 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 26 हजार 334 कोरोना पॉजिटव पूरी तरह से ठीक हुए हैं।