प्रदेश के इस जिला में कोरोना हुआ बेकाबू, 32 पुलिस कर्मियों समेत….

प्रदेश के इस जिला में कोरोना हुआ बेकाबू, 32 पुलिस कर्मियों समेत….

January 12, 2022 कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। बता दें कि हिमाचल के 12 जिलों में से जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मंगलवार को 32 पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं इन पुलिस कर्मियों समेत जिला में 325 लोग संक्रमित पाए गए। कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी है।हालांकि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है, अस्पताल में टेस्टिंग कराने आ रहे लोगों को विभाग सतर्क कर रहा है। जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 1464 पहुंच गई है। वही , अभी तक जिले में 54,092 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 51,443 स्वस्थ भी हुए हैं।