भारी बारिश के चलते ढहा 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मकान

भारी बारिश के चलते ढहा 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला का मकान

January 11, 2022  कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कुछ क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल पंचायत भरमाड के वार्ड नंबर 7 में एक बुजुर्ग महिला के सिर से छत छीन गई। बता दे कि 82 वर्षीय नयाडी देवी का मकान भारी बारिश के चलते ढह गया। इसके बाद गांव वाले बुजुर्ग महिला को अपने घर ले आए और इसकी सूचना तुरंत पंचायत को दी। इसके बाद बीडीसी सदस्य राजेश कुमार और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को भेज दी। वही तहसीलदार ने कहा कि जल्द ही बुजुर्ग महिला को उनके नुक्सान का मुआवजा दिया जाएगा।