ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे 9 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव
January 10, 2022 काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे 9 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें छह लोग ज्वालामुखी, दो लोग पंजाब और एक व्यक्ति तियारा ब्लाक से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों को कोविड-19 नियमों का पालन करने तथा आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है। जानकारी अनुसार ज्वालामुखी पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ज्वालामुखी बस अड्डे में कोविड जांच शिविर लगाया जिसमें 50 लोगों के रैपिड टेस्ट करवाए गए। इसके अलावा 11 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए गए, इनमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया कि नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं उन्हें आइसोलेशन की सलाह दी गई है।