पर्यटन नगरी शिमला में इस मौसम का पहला हिमपात

पर्यटन नगरी शिमला में इस मौसम का पहला हिमपात

हिमाचल में बर्फबारी और वर्षा का दौर जारी, कड़ाके की ठंड

शिमला, 8 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में आज लगातार पांचवें दिन भी बर्फबारी व वर्षा का दौर रुक-रुक कर जारी है। बर्फबारी अब ऊंचे पहाड़ों से राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित पर्यटक स्थलों तक उतर आई है जिसका स्थानीय लोग और पर्यटक कड़ाके की शीतलहर के बावजूद खूब आनंद ले रहे हैं। प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में आज इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। शहर में यह हिमपात आज सुबह हुआ जिसका स्थानीय लोग और पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। शिमला में हुई इस मौसम की पहली बर्फबारी से कुछ घंटे तक लक्कड़ बाजार सड़क पर यातायात अवरूद्ध रहा। बर्फबारी के कारण नारकंडा होकर गुजरने वाला हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग एक बार फिर यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। ठियोग-रोहडू सड़क खड़ापत्थर में, शिमला-ठियोग सड़क कुफरी में और ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की में बर्फबारी के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है। शिमला जिला पुलिस ने लोगों खासकर पर्यटकों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए इन क्षेत्रों के लिए यात्रा स्थगित कर दें तथा बहुत जरूरी होने पर ही वह वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करें। जिला पुलिस ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे ऐसे ड्राइवरों के साथ यात्रा करें जिनके पास बर्फीले मार्ग पर वाहन चलाने का अच्छा अनुभव हो। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी आज फिर से लौट आई है। जिले में हो रही बर्फबारी के चलते मनाली-केलंग मार्ग एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है। जिले में विभिन्न स्थानों में अब तक आधे फुट तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और घरों में ही बने रहने की सलाह दी है। उधर किन्नौर जिला में भी सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जबकि जिले के निचले क्षेत्रों में वर्षा का समाचार है जिससे पूरा जिला कड़ाके की शीतलहर की चपेट में हैं। चंबा जिला में भी वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी है। जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खजियार में अभी तक एक फुट से अधिक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। बिजली महादेव में अभी तक एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है। जिले के निचले क्षेत्र में सुबह से ही रुक-रककर वर्षा हो रही है। सोलन, बिलासपुर, ऊना, मंडी और हमीरपुर जिला में भी रुक-रुककर वर्षा का क्रम जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और कल कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए शिमला, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिला प्रशासनों ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को एडवाइजरी जारी कर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाने और यात्रा करते वक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है। सोलन जिला में आज सुबह से ही अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो रही है। जिले में हो रही इस वर्षा से लोगों को सूखी ठंड से निजात मिली है। साथ ही किसानों और बागवानों को बेहतर फसल की उम्मीद भी जगी है। उधर सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों में आज इस मौसम का तीसरा बड़ा हिमपात हुआ। बर्फबारी के बाद हरिपुरधार क्षेत्र के अधिकतर संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। बर्फबारी से हरिपुरधार-नाहन और हरिपुरधार-कुपवी मार्ग भी बंद हो गया है। बर्फबारी के चलते हरिपुरधार क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस बर्फबारी और वर्षा को स्थानीय लोग कृषि और बागवानी के लिए काफी बेहतर मान रहे हैं।