अंगीठी की गैस ने ली आईटीआई के 22 वर्षीय प्रशिक्षु की जान

अंगीठी की गैस ने ली आईटीआई के 22 वर्षीय प्रशिक्षु की जान

January 7, 2022  चंबा
चंबा जिले के बनीखेत में अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस से आईटीआई प्रशिक्षु की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी गांव फंगेई डाकघर अथेड़ तहसील सलूनी जिला चंबा के रूप में हुई है। वहीं युवक की मौत से परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार एक निजी आईटीआई का प्रशिक्षु था। बताया जा रहा है कि रात को अत्यधिक ठंड होने के चलते युवक ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई और खुद सो गया। इस दौरान अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस से युवक का दम घुट गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीँ, शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसे देखने के लिए कमरे में गए। काफी बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
इस दौरान देखा तो अमित अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में अमित को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।