हिमाचल में लगा नाईट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह इतने बजे तक…

हिमाचल में लगा नाईट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह इतने बजे तक…

January 5, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट में हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। यानी कि हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों को कंट्रोल में करने के लिए रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान लोग पहले की तरह ही अनावश्यक कारणों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। इसके अलावा इंडोर होने वाले शादी और अन्य कार्यक्रमों में भी सिर्फ 50 फीसदी लोग शामिल हो पाएंगे।