पाकिस्तान की जेल में बंद 18 व्यक्तियों की केंद्रीय गृह मंत्रालय ने….
December 31, 2021 लाहौल- स्पीति
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उन 18 व्यक्तियों की सूची जारी की गई है जो संभवता भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाहौल-स्पीति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इनमें से कुछ व्यक्ति सुनने अथवा बोलने की क्षमता में अक्षम हैं। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि यह सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी मौजूद है। यदि इन व्यक्तियों की कोई पहचान कर सकता है अथवा उनके सगे संबंधी हों तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ईमेल sp-lah-hp@nic.in अथवा दूरभाष नंबर 01900-202226 पर संपर्क किया जा सकता है।