सीसीटीवी कैमरे की तार काटकर बैंक में चोरों ने लगाई सेंध
December 29, 2021 चंबा
जिला चंबा के भंजराडू स्थित स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में चोरों ने सेंधमारी की। लेकिन सेंधमारी करने में चोर अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पाए। वहीं पुलिस ने अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे और उसके बाद बैंक में प्रवेश किया। बैंक में प्रवेश करने के बाद उन्होंने बैंक के कैश लॉकर को खोलने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद शातिरों ने बैंक में तोड़फोड़ की और खाली हाथ बाहर लौट आए। सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो तब उन्हें घटना का पता चला और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। वही बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जब पुलिस ने जांच की तो उन्होंने देखा कि मुंह पर कपड़ा बांधकर कुछ लोगों ने बैंक में प्रवेश किया था। उधर पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस बैंक में सेंधमारी करने वालों को पकड़ने में जुटी हुई है जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।