प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मंडी, मोदी को सुनने के लिए लोगों में भारी उत्साह
December 27, 2021 मंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पहुंच गए हैं। पीएम के मंडी पहुंचने के बाद यहां उनका मुख्यमंत्री जयराम सहित अन्य मंत्रियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान छोटीकाशी वाद्य यंत्रों से गूंज उठी। तो वहीं दूसरी ओर मोदी को सुनने के लिए लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मौसम खुलते ही सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बता दें कि मोदी हेलिकॉप्टर के जरिये 11:30 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर पहुंचे। जिसके बाद वह छोटी काशी पहुंचे और एक्सपो प्रदर्शनी का जायजा लिया। मोदी आज मंच पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे और प्रदेश के लिए 11,281 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करेंगे। उधर, मंडी में पीएम की जनसभा के लिए प्रदेशभर से सोमवार को 1621 बसों को लोगों को लाने और ले जाने के लिए लगाया गया है। चालकों और परिचालकों को आदेश दिए गए हैं कि वे जनसभा में आने वाले लोगों को नि:शुल्क सफर कर मंडी पहुंचाएं। रैली में जाने वाली बसों में 40 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे।
वहीँ, पीएम के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यहां 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। छोटी-बड़ी गतिविधियों पर जवान बारीकी से नजर गड़ाए बैठे हैं। यहां पहुंचे लोगों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।