खड्ड से बरामद हुआ 39 वर्षीय व्यक्ति का शव

खड्ड से बरामद हुआ 39 वर्षीय व्यक्ति का शव

December 24, 2021 मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में एक व्यक्ति का शव खड्ड से बरामद हुआ है। मृत व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय धनेश्वर पुत्र बैसाखू राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग काम के सिलसिले में खड्ड के पास से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को खड्ड में तैरता हुआ देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और तुरंत पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।