हिमाचल में फिर भीषण अग्निकांड, दो मकान चढ़े आग की भेंट
December 20, 2021 शिमला
चौपाल उपमंडल में भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें दो घर जलकर राख हो गए हैं। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। तो वहीं, दूसरी तरफ घरों में आग लगने से कड़कती ठंड में दो परिवारों के सर से छत छीन गई है। मामला चौपाल की लालपानी पंचायत के एक गांव का है। यहां रमेश और सोनू पुत्र बली राम के दो मकानों में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों मकान राख के ढेर में तब्दील हो गए, जिससे दोनों परिवार बेघर हो गए हैं। हालांकि, ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया गया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवारों को इस अग्निकांड से 20 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि दो मकानों में आग लगी है जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की जाएगी।