राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी का खुला पिटारा, भरे जाएंगे इतने पद
December 18, 2021 शिमला
एनएचएम यानि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अनुबंध आधार पर विभिन्न श्रेणियों के 34 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। आवेदन पत्र nhmestablishment@gmail.com पर 31 दिसंबर 2021 तक शाम 5.00 बजे तक जमा किए जायेगे। उसके बाद प्राप्त आवेदनों को रद्द किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 34 पदों में मनोचिकित्सक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एमओए एंटोमोलॉजिस्ट, कंसल्टेंट, आईईसी कंसल्टेंट और ग्राफि क डिजाइनर कम सोशल मीडिया मैनेजर के पद शामिल हैं। इन पदों को साक्षात्कार के आधार पर भरा जाएगा।