हिमाचल के इस गांव में शराब पीने और बेचने पर पाबंद, उल्लंघन करने वालो पर…
December 16, 2021 कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पुरातन गांव मलाणा में अब यदि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। देवता जमद्ग्नि ऋषि के आदेशानुसार ग्रामीणों ने अब गांव में शराबबंदी व मांसाहार का सेवन न करने का निर्णय लिया है। गौर रहे कि मलाणा गांव में जमद्ग्नि ऋषि का अपना अलग कानून चलता है और यहां के लोग देव आदेश को ही सर्वोपरि मानते हैं। गांव में कुछ समय पूर्व अग्निकांड की घटित घटना जिसमें 36 घर आग की भेंट चढ़ गए थे। इस घटना को देव प्रकोप माना जा रहा था और यह बात देवता जमलू ने अपने पुजारी के माध्यम से कारदारों व ग्रामीणों को बताई कि गांव में लोग उनके कानूनों की अवहेलना कर रहे हैं। इसके बाद देव समाज के लोगों ने अधिष्ठता देव जमलू की शरण में जाकर उनसे इन प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा की गुहार लगाई। जिसके बाद पंचायत प्रधान राजू राम ने देवता जमद्ग्नि ऋषि के आदेशानुसार देव आदेश लागू कर दिए। शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर पहली बार 1100 रुपये जुर्माना वसूल जाएगा। यदि कोई व्यक्ति शराब, अंडा, मछली की बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। जबकि दूसरी बार ऐसा करने पर उसका हुक्का-पानी बंद होगा। गांव का कोई परिवार या शख्स संबंधित व्यक्ति से व्यवहार नहीं करेगा।