प्रदेश में ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं, दिल्ली भेजे सैंपल नेगेटिव
December 15, 2021 शिमला
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने एक तरफ जहां देश सहित विदेशों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है। तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल वासियों के लिए राहत की खबर है कि प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। विदेशों से लौटे लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे जिन्हें जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था। जब इनकी रिपोर्ट आई तो सभी नेगेटिव पाए गए तथा इनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग विदेशों से हिमाचल लौट रहे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
विदेशों से लौट रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा उनके सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजा जा रहा है। दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजे गए तक़रीबन 320 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीँ, प्रदेश में अभी तक विदेशों से 1174 लोग हिमाचल आ चुके हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है।