टैक्सी चलाते वक्त अचानक चालक को पड़ा हार्ट अटैक, इस तरह पर्यटकों की बचाई जान
December 15, 2021 कांगड़ा
जिला कांगड़ा में एक टैक्सी ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बता दें कि टैक्सी ड्राइवर सुरेश चंडीगढ़ से मनाली के लिए पर्यटकों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक जैसे ही वह पर्यटकों को लेकर बिलासपुर पहुंचा उन्हें अचानक जोरो से सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने टैक्सी सड़क के किनारे खड़ी कर दी। जैसे ही टैक्सी में सवार पर्यटक उन्हें पानी देने लगे अचानक ड्राइवर की मौत हो गई। इसके बाद पर्यटक उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें हृदयाघात हुआ है जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। चालक सुरेश अपने पीछे तीन बेटियां और पत्नी छोड़ गए हैं।









