कार सवार दो नाबालिग से 864 ग्राम चरस बरामद
December 13, 2021 बिलासपुर
पुलिस थाना सदर के तहत नौणी में 864 ग्राम चरस के साथ दो नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने नौणी में नाकाबंदी के दौरान स्वारघाट की ओर जा रही एक कार को रुकवाया। कार में दो नाबालिग युवक सवार थे जो पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गए। पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो 864 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों नाबालिग युवकों को हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।