पांवटा का 22 वर्षीय वतन भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

माँ देखना चाहती थी लेफ्टिनेंट…कड़ी मेहनत व लगन से हासिल किया मुकाम

December 12, 2021 पांवटा साहिब 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के वार्ड-3 निवासी 22 वर्षीय वतन शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे पांवटा साहिब में खुशी की लहर है। बता दे कि लेफ्टिनेंट बने वतन शर्मा के पिता नीरज शर्मा का 2014 में सड़क हादसे में निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां ने अकेले अपने बेटे और बेटी को पढ़ाया और उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी। वतन ने गुरुकुल स्कूल हरियाणा से जमा दो कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद वह सेना में जाने की तैयारियों में जुट गए। कठिन परिश्रम से परीक्षा को उतीर्ण कर उन्होंने पूना में प्रशिक्षण लिया और देहरादून आईएमए में एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी की। वतन शर्मा की एक बहन भी है जिनका नाम निहारिका है।
वतन ने बताया कि उनकी मां का सपना था कि वह उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट देखना चाहती है। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की और आज यह मुकाम हासिल किया। अब वतन भारतीय सेना 22 मराठा इंफेंट्री में बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगे। वतन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता विजय शर्मा को दिया है।