बिशा में ड्यूटी पर जा रहे वन कर्मी पर भालू ने किया हमला, प्राथमिक उपचार के बाद किया गया IGMC रेफर

बिशा में ड्यूटी पर जा रहे वन कर्मी पर भालू ने किया हमला, प्राथमिक उपचार के बाद किया गया IGMC रेफर

9 दिसम्बर
गुरूवार को वन विभाग कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले बिशा बीट में कार्यरत वन कर्मी ज्ञान चंद पर एक भालू द्वारा हमला किया गया। जानकारी के अनुसार इस हमले में भालू द्वारा वन कर्मी को मुह व हाथ पर काट खाया है यह हमला उस समय हुआ जब ज्ञान चंद घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था तो जंगल मे भालू ने पीछे से हमला कर डाला। जैसे ही इस मामले की भनक अन्य वन विभाग के कर्मचारियो को लगी वह जंगल मे घायल पड़े वन कर्मी की तरफ भागे ओर उपचार के लिए घायल व्यक्ति को शोघी अस्पताल पहुचाया गया जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद शिमला आईजीएमसी शिमला अस्पताल भेजा जाएगा। वही मुकेश शर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी कंडाघाट ने बताया कि घायल वन कर्मी को  उपचार के लिए शोघी अस्पताल ले जाया गया है।