जेपी नड्डा के काफिले को रोक कर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सौंपा ज्ञापन
December 5, 2021 बिलासपुर
एम्स बिलासपुर के शुभारंभ के लिए आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे। परन्तु जैसे ही जेपी नड्डा का काफिला लुहणू मैदान से रवाना हुआ तो उन्हें पुलिसकर्मियों के परिजनों ने बीच में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजन हाथों में बैनर लेकर खड़े हो गए और जेपी नड्डा को ज्ञापन पत्र सौंपा। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एम्स बिलासपुर के शुभारंभ के लिए बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे है। वहीँ, पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी पहले से ही लुहणू मैदान में इकट्ठे हो गए। इस दौरान जैसे ही जेपी नड्डा लुहणू मैदान में हेलिकाप्टर से उतरने के बाद गाड़ी में सवार होकर जाने लगे तो उनके काफिले को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने रोक दिया और उन्हें अपना ज्ञापन पत्र दिया। बता दें कि पुलिसकर्मियों द्वारा संशोधित पे बैंड आठ के बजाय दो साल में देने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं इसको लेकर प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों द्वारा मेस बहिष्कार व सोशल मीडिया पर प्रोफ़ाइल तक काली कर दी गई है।