वोल्वो बस में सवार तस्कर से पुलिस ने बरामद की 13.04 ग्राम हेरोइन

वोल्वो बस में सवार तस्कर से पुलिस ने बरामद की 13.04 ग्राम हेरोइन

December 5, 2021 मंडी
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों को हिरासत में ले रही है बावजूद इसके नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला मंडी का है जहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने बस में सवार एक व्यक्ति से हेरोइन की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र सोम बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से आ रही एक वोल्वो बस जोकि दिल्ली से मनाली जा रही थी को जांच के लिए रुकवाया गया। इस दौरान बस में सवार अनिल कुमार पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 13.04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।