4 माह के लिए बंद हो जाएंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट

4 माह के लिए बंद हो जाएंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट

November 30, 2021 मंडी
मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर के कपाट 4 माह के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में 5 दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने 1 से 5 दिसंबर तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई है। ऐसे में शिकारी माता मंदिर के कपाट पहली दिसंबर से बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में अब श्रद्धालु अप्रैल माह की शुरुआत में ही मां के दर्शन कर पाएंगे। उधर, जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों को मंदिर की ओर रुख न करने की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। जानकारी देते हुए एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि शिकारी माता मंदिर में पर्यटकों तथा ट्रैकर्ज के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।