हिमाचल में भीषण अग्निकांड, चार मकान जलकर हुए राख

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, चार मकान जलकर हुए राख

November 29, 2021  शिमला
राजधानी शिमला में भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें चार मकान आग की भेंट चढ़ गए। शार्ट सर्किट के कारण हुए इस अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। मामला चौपाल के तहत कुपवी की ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड़ का है। यहां चार मकानों में अचानक ही आग भड़क उठी। पहले दुला राम के मकान में चिंगारी सुलगी और देखते ही देखते साथ लगते जोभी राम पुत्र किरछु राम, सही राम पुत्र किरछु राम व गूंजी देवी पत्नी बदरी राम के तीन और मकान आग की चपेट में आ गए।
वहीं ग्रामीणों द्वारा आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी और खुद भी वह आग को बुझाने में जुट गए। परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि सभी मकान जलकर राख हो गए।