हिमाचल के अमित सिंह राणा “शौर्य चक्र” से सम्मानित, सीएम ने दी बधाई….
November 23, 2021 काँगड़ा
वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के एक और बेटे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान मिला है। ज्वालामुखी से संबन्ध रखने वाले अमित सिंह राणा को बीते कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा “शौर्य चक्र” से सम्मानित किया गया। “शौर्य चक्र” से सम्मानित हुए अमित सिंह राणा को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बधाई दी है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “वीरभूमि हिमाचल के ज्वालामुखी से संबन्ध रखने वाले अमित सिंह राणा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा “शौर्य चक्र” से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। हिमाचल प्रदेश आपकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हुआ है।” बता दें कि अमित सिंह राणा ज्वालामुखी चंगर क्षेत्र तहसील खुंडियां के निवासी है। अमित सिंह राणा को 2018 मई में जम्मू-कश्मीर में ऑपेरशन रक्षक में तैनात किया गया था। वहां उन्होंने कई ऑपेरशनों में भाग लिया। 20 और 21 सितंबर को उन्होंने एक खोजी ऑपरेशन में भाग लिया तथा तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया।