93.63 ग्राम चरस सहित कार सवार तीन धरे

93.63 ग्राम चरस सहित कार सवार तीन धरे

November 22, 2021  बिलासपुर
पुलिस थाना बिलासपुर के तहत चरस की खेप सहित कार सवार तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 93.63 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस टीम ने सदर थाना के बाहर ही मेन सड़क पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी जो कि मनाली से बिलासपुर की ओर जा रही थी को जांच के लिए रुकवाया गया। गाड़ी में 3 लोग सवार थे जो पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गए। पुलिस को जब तीनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली गई।
इस दौरान गाड़ी के सीट कवर की जेब से पॉलीथीन के लिफाफे में रखी 93.63 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने चरस की खेप सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।