शिमला: सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली में आज शिक्षक अभिभावक संघ की गोष्ठी हुई। गोष्ठी के आरम्भ में विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्व. धर्मपाल मितल व उनकी धर्मपत्नी स्व. नूतन रानी की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद गोष्ठी शुरू हुई। इस गोष्ठी का मुख्य मुद्दा था कि स्कूल को छोटी कक्षाओं से खोलने को लेकर अभिभावकों की क्या राय है। इस पर विद्यार्थियों के अभिभावकों के प्रतिनिधियों से छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए सलाह ली गई। इसके साथ ही अगले सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस गोष्ठी में अभिभावक प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा व शिक्षकों के शिक्षण की प्रशंसा की गई। स्कूल बोर्ड की कक्षाओं में 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। इस कदम पर भी अभिभावक प्रतिनिधियों द्वारा स्कूल की प्रशंसा की गई। इस गोष्ठी में विद्यालय अध्यक्ष हिमांक मितल, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य मनदीप राणा, प्रधान डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज, सचिव मेघा चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर व प्रत्येक कक्षा से एक-एक अभिभावक चमन शर्मा, रीता, अमराकर हाना, मीरा कौशल, गायत्री शर्मा, रीना सोनकर शिक्षक अभिभावक संघ के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहें। इस गोष्ठी के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनदीप राणा व विद्यालय अध्यक्ष हिमांक मितल व नूप राम ने इस गोष्ठी में मौजूद शिक्षक अभिभावक संघ के प्रधान सहित सभी अभिभावक प्रतिनिधियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।