नाले से बरामद हुआ महिला का सड़ा-गला शव, जांच में जुटी पुलिस

नाले से बरामद हुआ महिला का सड़ा-गला शव, जांच में जुटी पुलिस

November 8, 2021 शिमला
राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के खनोर नाले से एक महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में नाले से बरामद किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है और सीआरपीसी 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है लिहाजा पुलिस इस मामले के हर पहलू से जांच कर रही है तथा आसपास के लोगों से भी महिला के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनोर नाले में स्थानीय लोगों ने जब महिला का शव पड़ा हुआ देखा तो लोगों में भी हड़कंप मच गया।
इस दौरान लोगों ने इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से महिला के बारे में पूछताछ की। परंतु किसी को भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लिहाजा पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने पुष्टि की है।