खांसी की दवाई की जगह गलती से निगला जहर, मौत

खांसी की दवाई की जगह गलती से निगला जहर, मौत

November 8, 2021 शिमला
सोलन जिले के सायरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी तो उसे डीडीयू अस्पताल शिमला से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस चौकी सायरी की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिम्पल निवासी कुफ्टु ने खांसी की दवाई की जगह गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए तुरंत डीडीयू अस्पताल शिमला लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया परंतु व्यक्ति ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।