आधी रात को त्योहार के दिन बेघर हुआ परिवार, जला छह कमरों का मकान

आधी रात को त्योहार के दिन बेघर हुआ परिवार, जला छह कमरों का मकान

November 5, 2021  चंबा
हिमाचल में दिवाली के दिन देर रात आग ने खूब कहर बरपाया। जी हां हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में त्योहार के दिन एक परिवार बेघर हो गया। जानकारी के अनुसार अचानक 6 कमरों के मकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। टीम ने आग पर तो नियंत्रण पाया, मगर घर के अंदर रखे सामान को नहीं बचा पाई। वही इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार की खुशियां परेशानी में बदल गई। आग कैसे लगी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आतिशबाजी की वजह से घर में आग लगी होगी।