हिमाचल में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, बिगड़ा रसोई का जायका
October 29, 2021 शिमला
एक ओर तो कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है, रोजगार कम हुए हैं तो दूसरी ओर सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने और परेशान करके रख दिया है।हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्रदेश भर में लगभग सभी सब्जियां 40 रुपए के ऊपर बिक रही है। तो वही टमाटर और हरा मटर लोगों की पहुंच से बाहर हो चुका है। ऐसे में सब्जियों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। लोग हरी सब्जियां खरीदने से तौबा करने लगे हैं और कम में गुजारा करने लगे हैं। आलम यह है कि दुकानों में सजी सब्जियां खरीदने के लिए लोग भी भाव सुनकर काफी परेशान हो रहे हैं।
प्रदेश में मटर 100 तो टमाटर 70 रूपए के पार हो चूका है। लोगों का कहना है कि रसोई गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और अब सब्जियों के दामों में भी उछाल आ गया है। ऐसे में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है।