आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान
October 27, 2021 मंडी
सराज की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव लुगाड़ी में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। घर में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार सहित प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। जानकारी अनुसार सेतु देवी पत्नी तरु राम, तेज राम, रमेश कुमार और मोती राम पुत्र तरु के 4 कमरों के दोमंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी। वही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान दो कमरों में बंधे मवेशियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में 1.5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।