शिमला, 26 अक्तूबर। शिमला के राजबीर सिंह हीरो साइकिल एक्शन टीम में ग्यारहवे सइकलिस्ट होंगे। ढल्ली निवासी राजबीर एमटीबी हिमलाय रेस से प्रेरित होकर साइक्लिंग को प्रोफेशनली अपनाया है और अंतरराष्ट्री स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना उनकी इच्छा है। राजबीर पिछले दो साल से प्रोफेशनली साइकिल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। उनका कहना है कि हिमाचल और शिमला की सरपीली सड़कें इस खेल के लिए अनुकूल है। राजबीर ने हीरो साइकिल्स और हस्तपा का धन्यवाद करते हुए टीम में आने पर खुशी जताई और कहा कि पहले भी इस टीम से ट्रेंड साइक्लिस्ट भारत का नाम रोशन कर चुके हैं और वो भी हस्त्पा और हीरो साइकिल के सौजन्य से भारत का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते है और वह सफलतापूर्वक यह कार्य सिद्ध करेंगे।