पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

शिमला, 13 अक्तूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हाइब्रिड मोड (फिजिकल और वर्चुअल) के माध्यम से प्रगति मैदान, नई दिल्ली में गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का शुभारंभ किया। दिल्ली में आयोजित इस आयोजन के साथ, हिमाचल प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर.डी. धीमान की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन उद्योग भवन, शिमला में किया गया, जिसमें पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम किया गया।

प्रदेश सरकार के सम्बद्ध विभागों और केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न बोर्डों व निगमों जैसे शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, बागवानी, दूरसंचार, एचपीएसआईडीसी, एचपीएमसी, पीडब्ल्यूडी, भारतीय रेलवे, एनएचएआई, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, इंडियन आॅयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड तथा व्यापार संघों ने इस समारोह में भाग लिया। प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व निदेशक (उद्योग) और निदेशक (परिवहन) ने किया।