जयराम ने लाहौल स्पिति और सिराज में खुशाल ठाकुर के लिए मांगे वोट
शिमला, 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तादल भाजपा अभी से ही धूआंधार प्रचार में जुट गई है। खासकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार को लेकर तूफानी दौरा कर रहे हैं। बीते रोज किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिला में चुनाव प्रचार के बाद जयराम ठाकुर ने आज लाहौल स्पिति और मंडी जिला में अलग-अलग स्थानों पर पार्टी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए वोट मांगे। मंडी जिला के अपने गृह क्षेत्र सिराज के गाड़ा गुसैणी में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों से भाजपा प्रत्याशी का भरपूर समर्थन करने की अपील की और कहा कि कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने की जिम्मेवारी लोग सिराजी पर (जयराम ठाकुर) छोड़ दें। जयराम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर मंडी के लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को ये खेल महंगा पड़ेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह गांव के सीधे आदमी हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई उन्हें गाली दे।
इससे पूर्व लाहौल स्पिति के उदयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाहौल की धरती से अनेक वीर सैनिक पैदा हुए हैं जिन्होंने देश को जोड़ने का काम किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार को सत्ता में आए चार साल होने वाले हैं और इस दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनजातीय क्षेत्र का जो बजट कम कर दिया था उनकी सरकार ने इसे फिर से बढ़ाकर 74 करोड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पिति के लिए जो भी घोषणाएं की गई है उसे उपचुनाव के बाद एक-एक कर पूरा किया जाएगा।
जयराम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे केवल वीरभद्र सिंह के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी खुशाल ठाकुर एक गरीब परिवार से निकले हैं और पूरा जीवन उन्होंने देश सेवा में लगा दिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी राज परिवार से हैं और जबरन चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि प्रतिभा सिंह मंडी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्वयं कह चुकी हैं कि उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं था। जयराम ठाकुर ने लोगों से खुशाल ठाकुर को वोट देने की अपील की।