शिमला : माल रोड पर एक रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग, टला बड़ा हादसा…..

शिमला : माल रोड पर एक रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग, टला बड़ा हादसा…..

शिमला  ऐतिहासिक माल रोड शिमला पर है रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई यह आग रसोई में लगी आग की लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई मौके पर तैनात वर्करों ने  मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी  अग्निशमन विभाग के तुरंत मौके में पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह माल रोड पर एक रेस्टोरेंट हनी हट के किचन में अचानक आग भड़क गई आग की तेज लपटें देखकर वर्करों ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी स्थानीय लोगों का अग्निशमन कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था गौरतलब है कि जहां यह रेस्टोरेंट बना है उसके साथ में खादी भंडार है जो लकड़ी के भवन में बना है यदि यह आग रात को लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था इससे पहले भी लोअर  बाजार में आग लगी थी उस वक्त भी दुकान में काफी नुकसान हुआ था लेकिन इस बार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे कि बड़ा हादसा टल  गया ।