शिमला, 9 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने अर्की विधानसभा उपचुनाव के प्रचार व समन्वय के लिये पार्टी पदाधिकारियों का दायित्व सौंपा है। सूची में बताया गया है कि जिला शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, शिमला नगर निगम के पार्षद इंद्रजीत सिंह, सिमी नंदा, कुसुम ठाकुर, दिवाकर दत्त शर्मा, राकेश चौहान पांडे, कांग्रेस सचिव यशपाल तनाईक सहित आत्मा राम शर्मा, एम.डी शर्मा, मोहन नेगी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष अंजना धीमान, कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी, कुशल जेठी, सचिव अरुण शर्मा, सेवादल संगठक रीना पुंडीर, कांग्रेस सचिव सुनंदा चांद, आशिक मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कसौली ठाकुर दास, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा व सुनील शर्मा को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मंडी संसदीय क्षेत्र सहित तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्रो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी संजय दत्त के जिला प्रवास के दौरान समन्वय और सहयोग करने के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिवों को जिम्मेवारी सौंपी है। मंडी जिला में केशव नायक, कुल्लू में राजीव किमटा, किन्नौर में सत्यजीत नेगी, लाहुल स्पीति में प्यारेलाल, कांगड़ा में ऋषिव पांडे व चम्बा में रमेश राव को दायित्व सौंपा गया है। इन सभी पदाधिकारियों को आवंटित जिलों में अपने अपने जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों से पूरे तालमेल के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के चुनाव नियंत्रण कक्ष व पार्टी पोलिंग एजंटों के साथ चुनावी बैठकों व अन्य कार्यक्रमों का समन्वय स्थापित करेंगे।