नामांकन दाखिल करने का काम पूरा, 11 को होगी नामांकन की जांच

हिमाचल में उपचुनाव

जयराम ठाकुर की पार्टी कार्यकर्ताओं से निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेवारी निभाने की अपील

अनुराग ठाकुर का उपचुनाव में भारी जीत का दावा

शिमला, 8 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के मण्डी संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर में 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज सम्पन्न हो गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आज मण्डी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अंबिका श्याम, निर्दलीय सुभाष मोहन स्नेही और अनिल कुमार ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरे। इसके अलावा प्रियंता शर्मा ने भाजपा के कवरिंग और सुंदर सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपने-अपने पर्चे भरे। प्रतिभा सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। उधर फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के बलदेव ठाकुर, अर्की विधानसभा सीट के लिए भाजपा के ही रतनपाल सिंह और जुब्बल कोटखाई से भाजपा की नीलम सरैक ने भी आज अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जुब्बल-कोटखाई से कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने भी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नामांकन पत्रों की 11 अक्तूबर को जांच होगी और 13 अक्तूबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। 30 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 2 नवम्बर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बॉक्स

निष्ठापूर्वक जिम्मेवारी निभाएं कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेवारी निभाने की अपील की है। जयराम ठाकुर आज कांगड़ा जिला के फतेहपुर में भाजपा उम्मीदवार बलदेव ठाकुर के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी खुद तय करेगी कि किसे कब और क्या जिम्मेदारी देनी है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर की जनता बलदेव ठाकुर को जीता कर विधानसभा पहुंचाए, यहां के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि भाजपा को फतेहपुर से विधायक का 13 वर्षों से इंतजार है और अब ये वनवास खत्म होना चाहिए।

बॉक्स

भारी जीत का दावा

भाजपा के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि भाजपा प्रदेश में हो रहे 4 उपचुनावों मंे भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। अनुराग ठाकुर ने आज सोलन जिला के अर्की में पार्टी प्रत्याशी रतनपाल सिंह के नामांकन पत्र भरने के बाद आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जबकि कांगे्रस एक परिवार की पार्टी है। उन्होंने इस मौके पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में बिचैलियों को खत्म किया है और आज सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे जनता के खाते में जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जिन लोगों को पार्टी उम्मीदवार बनाया है, हम सभी को उन्हें जिताकर लोकसभा और विधानसभा भेजना है।